Wednesday 30 May 2018

जीमेल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को कैसे इनेबल कर सकते हैं HOW TO ENABLE TWO STEP VERIFICATION I N GMAIL

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है रवि कुमार और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपने जीमेल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करके अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं अपनी प्राइवेसी को सिक्योर कर सकते हैं और कोई भी है कर आपके GMAIL अकाउंट को हैक ना कर पाए इसको भी निश्चित कर सकते हैं टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर के तो यही सब मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल पाए और वह भी अपने अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर पाए




WHY ITS IMPORTANT


तो दोस्तों GMAIL अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे हमारी सिक्योरिटी बढ़ जाती है और कोई भी है कर हमारे GMAIL अकाउंट को हैक नहीं कर पाता है और हमारी प्राइवेसी भी से सिक्योर हो जाती है


HOW TO ENABLE 2 STEP VERIFICATION


1. GMAIL में टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आप अपनी GMAIL अकाउंट से लॉगिन हो जाइए उसके बाद आप सिंपली माय अकाउंट में एंटर हो जाइए इसके बाद आपको साइन इन टू GOOGLE के बटन पर क्लिक करना है

2. इसके बाद आप दूसरी स्क्रीन पर चलेंगे जाएंगे जहां पर आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन का बटन दिखेगा वहां पर अभी ऑफ लिखा होगा इसे हमें ऑन करना है इसके लिए आप सिंपली टू स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक कर दीजिए


3. तो जैसे ही आप टू स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करेंगे तो आप नहीं स्क्रीन पर REDIRECT हो जाएंगे जिसमें आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है


4. अब इसके बाद आपसे आपका जीमेल का पासवर्ड पूछा जाएगा जिसको आपको इंटर करना है ताकि GOOGLE यह कंफर्म कर सके कि यह जो आप एक्टिविटी कर रहे हैं टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर रहे हैं वह आप ही हैं

5. अब इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा इसके लिए सबसे पहले आप अपनी कंट्री को सेलेक्ट कर लीजिए और उसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर इसमें दर्ज कर दीजिए


6. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपसे ओटीपी के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे पहला है फोन कॉल और दूसरा है टेस्ट मैसेज तो आप इन मैसेज इसमें भी आपको अच्छा लगे उस पर क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए

7. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर ओटीपी वेरीफाई करना है जो आपने मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक ओटीपी जाएगा उसको आपको इसमें डालना है और जैसे ही आप इसे वेरीफाई करेंगे तो आपके फोन में या आपके GMAIL अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल हो जाएगा और आप आपका जीमेल अकाउंट काफी सिक्योर हो जाएगा

तो बस दोस्तों कुछ मिनटों की मेहनत से आप अपनी GMAIL अकाउंट को बहुत ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं फिर उसके बाद कोई भी आकर आपके GMAIL अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा और आप आसानी से कहीं भी अपने जीमेल अकाउंट को SECURE कर सकते हैं

तो बस दोस्तों आज की  में बस इतना ही आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको बताया कि अपने आप जीमेल अकाउंट में आप 2 STEP वेरिफिकेशन को कैसे इनेबल कर सकते है और कैसे अपनी GMAIL अकाउंट को बहुत ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल पाया और वह भी अपने जीमेल अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा सिक्योर कर पाए

No comments:

Post a Comment

Do Not Try To Spread Spam