Monday 11 June 2018

शाओमी मोबाइल से जुड़े रोचक तथ्य XIOMI MOBILE INTRESTING FACTS || MI INTRESTING FACTS EVERYONE SHOULD KNOW

तो दोस्तों शाओमी कंपनी का नाम तो आपने जरूरी सुना होगा या उसके कंपनी का फोन आप जरूर इस्तेमाल करते होंगे क्योंकि इस कंपनी के फोन में पूरे मार्केट में तहलका मचा रखा है इस के फोन हर किसी के लिए उपलब्ध है और सस्ते दामों में उपलब्ध होने के कारण और अच्छे फीचर्स के कारण इसके फोन बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहे हैं





लेकिन क्या आप शाओमी कंपनी के मजेदार FACTS के बारे में जानते हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको शाओमी कंपनी के  ऐसे मजेदार और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहा हूं जिसको आप शायद ही जानते होंगे अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है तो इसे पूरा पढ़ें इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस कंपनी के मजेदार और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में पता चल पाए

ज्यादा फीचर्स कम दाम:-
तो दोस्तों शाओमी कंपनी अपने ज्यादा फीचर्स और कम दाम वाले फोनों के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है पर आप इसके बारे में  नहीं जानते होंगे कि जब शाओमी ने अपना वी3 फोन लांच किया था तो पूरी दुनिया में इसके 2 सेकंड में 15000 हैंडसेट बिक चुके थे जो कि आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है कम समय में सबसे ज्यादा फोन बिकने का और यही नहीं 2014 में जब उन्होंने अपने फोन लांच किया था तो 1.2 मिलियन फोन बिके थे 1 महीने के अंदर जो कि अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है  और इंडिया में से बेस्ट सेलिंग ANDROID स्मार्टफोन का अवार्ड भी मिला हुआ है

DATA LEAK:-

तो दोस्तों बहुत कम लोगों को पता है कि शाओमी कंपनी एक टाइम पर अपना जो पर्सनल डाटा था जो कि शाओमी फोन इस्तेमाल करने वाले लोग थे उनके पर्सनल डाटा को सरवर की मदद से चाइना भेज दिया करती थी मतलब कि आप कभी भी उस फोन में कोई भी फोन करे या किसी का फोन आए या किसी को मैसेज करें तो वह सारा डाटा आपका चाइना भेज दिया जाता था जिस का पर्दाफाश एफ सेकयोर  नामक कंपनी ने किया था
इसके बाद जब अफसरों ने सारे सबूत शाओमी कंपनी के सामने रखें तब उन्होंने इसका माना कि वह डाटा को चाइना भेजा करते थे पर उन्होंने कहा कि जो यूजर्स एम आइ क्लाउड का इस्तेमाल करते थे केवल उन्हीं के डाटा को चाइना भेजा जाता था तो यह भी एक सच है जो की बहुत लोग नहीं जानते

   नाम का क्या मतलब है:-


तो दोस्तों शाओमी कंपनी का नाम या उसका लोगों के बारे में तो हर लोग कोई जानता होगा तो क्या आपको पता है कि शाओमी का मतलब क्या होता है तो शाओमी चाइनीस वर्ड है जिसका मतलब होता है छोटा चावल

और इसका नाम ऐसा इसलिए पड़ा क्योंकि इस कंपनी के मालिकों का मानना है कि किसी भी बड़े काम को करने से पहले हमें छोटे कामों को अंजाम देना चाहिए तभी हम बड़े कामों की प्राप्ति कर पाएंगे


शाओमी कंपनी RECORDS:- 

तो दोस्तों आपको यह नहीं पता होगा कि 2016 में शाओमी कंपनी ने 58 मिलियन फोन SELL KIYE थे और 2017 में यह आंकड़ा 70 मिलियन तक पहुंच गया तो शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर यह पूरी डिटेल्स दी है चाहे तो आप देख सकते हैं वही 2017 में इस कंपनी के दो फोन रेडमी नोट 4 और रेडमी नोट 5 बहुत ही ज्यादा फेमस हुए भारत में और यह भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोनों में सबसे पहले नंबर पर है तो इस से भी आप इस कंपनी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं

कंपनी के मालिक:-

तो दोस्तों आपको पता है कि शाओमी कंपनी के मालिक का क्या नाम है तो चलिए हम बता देते हैं शाओमी कंपनी के मालिक का नाम है सी जून और इस कंपनी की शुरुआत 6 अप्रैल 2010 में हुई थी और 8 सालों के अंदर इस कंपनी ने इतने बड़े स्तर पर अपनी कंपनी को पहुंचा दिया है सी जून जो कि इस कंपनी के मालिक हैं उनको चाइना का स्टीव जॉब्स भी कहा जाता है और

तो बस दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इतना ही आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको शाओमी कंपनी के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताएं जिनको जानकर आप अपनी नॉलेज को और बढ़ा सकते हैं तो आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद है तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल पाए

No comments:

Post a Comment

Do Not Try To Spread Spam