Saturday, 16 June 2018

TOP 5 MOST IMPORTANT FACEBOOK SECURITY SETTINGS EVERYONE SHOULD KNOW SECURE YOUR FACEBOOK ACCOUNT FROM HACKERS

तो दोस्तों आज के इस समय में Facebook का यूज कौन नहीं करता चाहे वह कोई बच्चा हो या कोई बड़ा हो कोई बूढ़ा हो कोई कॉलेज स्टूडेंट हो हर कोई Facebook का यूज करता है तो ऐसे में Facebook की कुछ ऐसे ही इंपॉर्टेंट सेटिंग्स होती है जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होता है जो कि आपकी Facebook को बहुत ज्यादा सिक्योर बनाती हैं कोई आपके Facebook को जल्दी HACK नहीं कर पाएगा अगर आप की सेटिंग्स करते हैं तो  आज के ARTICLE आपको यही बताने जा रहा हूं कि कैसे आप Facebook की सबसे इंपोर्टेंट सेटिंग्स कर सकते हैं ताकि अपने Facebook को आप ज्यादा से ज्यादा सिक्योर कर पाए तो आशा करता हूं आपको मेरा आर्टिकल पसंद आएगा अगर पसंद आता है तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल पाए तो चलिए शुरू करते हैं




#1
Facebook Tagging

तो दोस्तों बहुत बार आपके साथ ऐसा होता है कि आपके दोस्त आपको बहुत सी फोटोस वीडियो स्टेटस में आपको टैग कर देते हैं जिससे कि आपको पसंद नहीं होता फिर भी वह TAG कर देते हैं तो वह फोटोस वीडियोस आपके दूसरे दोस्तों के सामने भी आ जाती है तो बहुत बार आपको यह बेकार भी लगता है तो अगर आप इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिंपली अपनी Facebook की सेटिंग्स में जाना है इसके बाद आप अपने अकाउंट सेटिंग में चले जाइए और उसके बाद आपको टाइम लाइन एंड टैगिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करना और वहां पर जाकर आप अपने इस सेटिंग को सिक्योर कर सकते हैं और इसके बाद कभी भी आपका कोई भी दोस्त आपको किसी भी फोटो वीडियो में TAG करेगा तो उसे पहले आप से अप्रूव लेना पड़ेगा तभी वह आपको टैग कर पाएगा

ALSO READ : ALL INFO ABOUT ZOMATO

#2
Add Phone Number

तो दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपना फेसबुक पासवर्ड जो है वह भूल जाते हैं तो ऐसे में जब हम उसे रिसेट करने की कोशिश करते हैं तो नहीं कर पाते क्योंकि हमने अपने Facebook में अपना फोन नंबर ऐड नहीं किया होता है इससे हमारा Facebook का id खो जाने का भी खतरा बना रहता है तो ऐसे में मैं आपको सलाह दूंगा कि अपना फोन नंबर जरूर ऐड करें अपनी Facebook id में अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपका Facebook में नंबर ऐड करने से वह नंबर पब्लिक हो जाएगा तो उसके लिए भी एक ऑप्शन है कि उसे आप ONLY ME कर दीजिए इसका मतलब है कि आप के फोन नंबर को केवल आप ही देख पाएंगे तो दोस्तों चलिए मैं आपको बता देता हूं कि कैसे आप फोन नंबर ऐड कर सकते हैं


1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने Facebook अकाउंट में लॉगिन हो जाइए उसके बाद आप अपने प्रोफाइल सेटिंग में चले जाइए

2. प्रोफाइल सेटिंग में आने के बाद आपको अबाउट सेक्शन में आना है और उसके बाद मोर अबाउट पर क्लिक करना है

3. इसमें थोड़ा सा नीचे आने के बाद यहां पर आपके सामने ऑप्शन होगा ऐड मोबाइल नंबर तो इसमें आप अपने मोबाइल नंबर को ऐड करके उसे वेरीफाई कर लीजिए

तो अब अगर आप अपना पासवर्ड भूल भी जाते हैं तो आप आसानी से इसे रीसेट कर सकते हैं और अगर आपका Facebook अकाउंट कभी गलती से हैक भी हो जाता है तो इसके जरिए आप अपना मोबाइल नंबर के जरिए आप अपने Facebook को SECURE भी कर सकते हैं

#3
Timeline And Wall Settings

तो दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि आपके टाइमलाइन पर कोई भी आकर कुछ भी पोस्ट कर देता है जो कि आपके दूसरे दोस्तों के सामने भी अपीयर हो जाता है जिसके कारण आपको बहुत बार शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है क्योंकि बहुत लोग आपके वॉल पर कुछ ऐसा कमेंट कर देते हैं या पोस्ट कर देते हैं जो कि आपके लिए अच्छा नहीं होता तो अगर आप चाहते हैं कि आपके वॉल पर कोई भी दूसरा बंदा पोस्ट या कमेंट ना कर पाए तो ऐसे में आपको यह सेटिंग करना बहुत जरूरी है इस सेटिंग को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Facebook अकाउंट लॉगिन हो जाना है


1. इसके बाद आपको सिंपली सेटिंग्स में जाना है उसके बाद आपको अकाउंट सेटिंग में एंटर हो जाना है

2. अकाउंट सेटिंग में आने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा टाइमलाइन एंड TAGGING उस पर आपको क्लिक करना है

3. यहां पर आ कर आप अपने टाइमलाइन  को देख सकते हैं और वहां पर आप ONLY ME में कर दें ताकि आपके सिवा आपके टाइमलाइन पर और कोई भी पोस्ट या कमेंट ना कर पाए

#4
Facebook Friends List

तो दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपकी Facebook पर जो फ्रेंड है उसको कोई देख ना पाए आपके Facebook फ्रेंड लिस्ट को कोई देख ना पाए तो ऐसे में Facebook में एक सेटिंग है जिसके द्वारा आप अपने फ्रेंड लिस्ट को हाइड कर सकते हैं और हाईट करने के बाद आपके फ्रेंड लिस्ट को कोई भी देख नहीं पायेगा और कोई भी दूसरा बंदा आपके फ्रेंड लिस्ट को चेक नहीं कर पाएगा तो अगर आप चाहते हैं तो इसके लिए Facebook Android ऐप में इसकी कोई सेटिंग करने की जरूरत नहीं है आपको डेक्सटॉप पर जाना पड़ेगा और वहां पर जाकर आप अपने अकाउंट सेटिंग में जाकर सेटिंग को CONFIGURE कर कर सकते हैं और सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने के बाद आपके फ्रेंड लिस्ट को और कोई नहीं देख पाएगा सिवाय आपके

तो बस दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इतना ही आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको FACEBOOK TOP 5 SETTING BAATAYI तो आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद है तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल पाए

No comments:

Post a Comment

Do Not Try To Spread Spam