Tuesday 8 November 2022

बैकलिंक्स कब बनाएं Backlinks Kab Banaye 2022 | Backlinks Kyu Banaye |

बैकलिंक्स कब बनाएं(Backlinks Kab Banaye): नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है रवि कुमार और आज के इस नए आर्टिकल में मैं आप लोगों का स्वागत करता हूं और आज के इस नए आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जिसको लेकर बहुत सारे Bloggers परेशान रहते हैं और ऐसे में आप लोग भी इस परेशानी का सामना कर रहे होंगे इसका नाम है हम बैकलिंक(Backlinks) कब बनाएं? किस तरह के बैकलिंक्स बनाएं? कौन सी वेबसाइट से बैकलिंक बनाएं? बैकलिंक्स बनाए तो बनाए कैसे?. तो ऐसे बहुत सारे सवालों से आप लोग परेशान हो रहे होंगे, तो दोस्तों घबराने वाली बात नही है, क्योंकि नए ब्लॉगर्स हमेशा प्रश्नों के उत्तर ढूंढने के लिए तत्पर रहते है, तो अगर आप भी ऐसे ही किसी प्रश्नों को लेकर परेशान हो रहे हैं तुम बिल्कुल भी घबराने की बात नहीं है मैं आपको इस आर्टिकल में सारे प्रश्नों के उत्तर देने वाला हूं तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के हम आर्टिकल को शुरू करते हैं और मैं आप लोगों को सारे प्रश्न आसानी से समझा देता हूं और उसके उत्तर भी बहुत ही आसानी से समझने वाले तरीके से आप लोगों को दूंगा तो चलिए हम आर्टिकल को शुरू करते हैं


Learn: How to Get Free Website Traffic 




आखिर बैकलिंक होते क्या है?


तो दोस्तों जो नए ब्लॉगर हैं वह इस बात को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं कि आखिरकार बैकलिंक होते क्या है, तो मैं बता देता हूं बैकलिंक हम किसी एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट पर जो लिंक प्लेस करते हैं उसे बैकलिंक कहते हैं तो मान लीजिए आप लोगों का एक ब्लॉग है और आपके दोस्त का भी एक ब्लॉग है और आपके दोस्त ने कोई आर्टिकल लिखा और आप चाहते हैं कि इस आर्टिकल को आपके वेबसाइट पर आने वाले विजिटर्स भी पड़े तो आप क्या करेंगे उस अपने दोस्त के वेबसाइट का लिंक अपने वेबसाइट में दे देंगे तो इस प्रक्रिया को हम कहेंगे बैकलिंक. और इस तरीके से आप अपने दोस्त की वेबसाइट के विजिटर्स लाने पर मदद करें और अपने वेबसाइट पर भी नहीं विजिटर्स जोड़ लेंगे तो इस पूरी प्रक्रिया को हम बैकलिंक्स कहते हैं मतलब की एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर पॉइंट करने वाले लिंक को हम बैकलिंक कहते हैं


Get Now: Top 5 AdSense Ready Blogger Templates



 हमें बैकलिंक कब बनाने चाहिए ?


तो सबसे पहला प्रश्न तो ब्लॉगर्स के मन में यही आता है कि बैकलिंक्स आखिरकार हमें बनाने का चाहिए तो चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को बता देता हूं कि हमें कब-कब बैकलिंक्स बनाने चाहिए और बैकलिंक्स बनाने के बाद हमें क्या करना चाहिए बैकलिंक्स बनाने से पहले हमें क्या करना चाहिए बैकलिंक हमे कहां बनाना चाहिए यह सारी चीजें मैं आप लोगों को बता देता हूं


Download: 200+ Profile Creation Sites List


बैकलिंक कब बनाएं ( Backlinks Kab Banaye):


  1. जब नया पोस्ट लिखें तब बैकलिंक्स बनाना चाहिए
  2. अपने पुराने पोस्ट के लिए भी बैकलिंक्स बनाना चाहिए
  3. तुरंत पोस्ट लिखने के बाद कभी भी बैकलिंक नहीं बनाना चाहिए
  4. जब आप लोगों का पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो जाए हमें तभी बैकलिंक्स बनाने चाहिए
  5. ज्यादातर हमें डुफोलो बैकलिंक्स पर जोर देना चाहिए और Dofollow बैकलिंक्स ही बनानी चाहिए

तो दोस्तों आशा करता हूं आप के पहले प्रश्न का जवाब तो आप लोगों को मिल गया होगा कि हमें बैकलिंक्स कब बनाना चाहिए चलिए हम बाकी के प्रश्नों पर भी रोशनी डालते हैं और मैं आप लोगों को उनके भी उत्तर देने की कोशिश करता हूं


बैकलिंक्स क्यों बनाने चाहिए (Backlinks Kyu Banaye)


जुगनू प्रजापति नाम के एक रीडर ने मुझसे यह सवाल पूछा था कि हमें बैकलिंक क्यों बनाने चाहिए तो चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को बता देता हूं कि बैकलिंक्स हमें बनाने से क्या सहायता मिलती और हमें आखिरकार क्यों बैकलिंक बनाने चाहिए


  1. बैक लिंक बनाने से हमारे वेबसाइट को ट्रैफिक मिलता है
  2. बैकलिंक बनाने से हमारे वेबसाइट रैंकिंग में ऊपर जाती है
  3. गूगल में रैंक करने के लिए सबसे बड़ा फैक्टर बैकलिंक्स ही होते हैं
  4. Dofollow बैकलिंक्स बनाने से आप लोगों के वेबसाइट की अथॉरिटी में इजाफा होता है
  5. आपके वेबसाइट का DA और PA बढ़ता है

तो दोस्तों मैंने आप लोगों के दूसरे प्रश्न का भी उत्तर दे दिया कि हमें बैकलिंक्स क्यों बनाने चाहिए अब चलिए हम अपने तीसरे प्रश्न की ओर बढ़ते हैं जो की है बैकलिंक हमें किस वेबसाइट से बनाने चाहिए या कौनसे बैकलिंक बनाने चाहिए


कौन से बैकलिंक्स बनाने चाहिए (Konse Baclinks Banaye)


जैसा की आप सबको पता होगा दो तरह के बैकलिंक्स होते हैं DOFOLLOW और नो फॉलो दोनों के बीच का अंतर अगर आप लोगों को जानना है तो आप लोग यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं अब बात आती है कि हमें कौन से बैकलिंक्स बनाने चाहिए तो मैं आप लोगों को बता दूं कि दोनों तरह के बैकलिंक्स हमारे वेबसाइट की गुणवत्ता बढ़ाने में हमारी मदद करते हैं तो चलिए जानते हैं हमें कौन से बैकलिंक्स बनाने चाहिए


  1. Dofollow बैकलिंक्स से हमारे वेबसाइट पर निश्चित ही ज्यादा असर पड़ता है
  2. No Follow Backlinks, लिंक्स की संख्या को बढ़ाते हैं पर उससे ज्यादा फर्क ना तो रैंकिंग में पड़ता है ना ही हमारे वेबसाइट के DA, PA  है उससे बढ़ता है
  3. ऐसे में साफ जाहिर हो जाता है कि हमें अपने वेबसाइट के लिए दोफॉलो बैकलिंक्स बनाने चाहिए

तो दोस्तों मैंने आप लोगों के तीसरे प्रश्न का उत्तर दे दिया जिसमें मैंने आप लोगों को बताया कि हमें किस तरह के बैकलिंक्स बनाने चाहिए


तुम मेरे प्यारे मित्रों आशा करता हूं मैंने आपके अधिकतर प्रश्नों के उत्तर दे दिया और ऐसे में आपसे मैं इस आर्टिकल के जरिए विदा लेना चाहूंगा और मुझे लगता है कि आप सभी को मेरा आर्टिकल पढ़कर काफी मदद मिली होगी या मजा आया होगा इस आर्टिकल में हमने जाना कि बैकलिंक्स क्या होते हैं बैकलिंक्स कब बनाने चाहिए किस तरह के बैकलिंक बनाने चाहिए और बैकलिंक्स बनाने के फायदे क्या होते हैं 


तो दोस्तों मिलते हैं अपने नए आर्टिकल में जिसमें मैं आप लोगों को कुछ और ज्ञान की बातें बताऊंगा और ब्लॉगिंग से रिलेटेड कुछ और प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करूंगा तब तक के लिए शब्बा खैर

No comments:

Post a Comment

Do Not Try To Spread Spam